गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच ने बादाम से भरे ट्रक को बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 12 जून को ट्रांसपोर्टर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके करोड़ो के बादाम (Almond thief in Gurugram) से भरा ट्रक अचानक गायब हो गया. मामले की तफ्तीश में गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ट्रक ड्राइवर आबिद, देविंदर, साबिर और वारदात के मास्टरमाइंड कासिम को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.
Almond thief in Gurugram: 2 करोड़ के बादाम चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - gurugram latest news
गुरुग्राम पुलिस ने करोड़ों रुपये के बादाम चोरी (Crores of almonds stolen in Gurugram) करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ट्रक लेकर आये ड्राइवर ने ही ये पूरी साजिश रची थी. इसकी शिकायत ट्रांसपोर्टर ने पुलिस में की थी.
एसीपी क्राइम की मानें तो कासिम ने ट्रक में भरे बादाम की खेप को बेचने की साजिश रची थी, जिसमे उसने ट्रक ड्राइवर आबिद को साथ मिलाकर बादाम से भरे ट्रक को गायब करवा दिया और बादाम को बेचना शुरू कर दिया था. इस मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आबिद नाम का यह ड्राइवर महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए दो करोड़ कीमत का 899 कट्टे बादाम लेकर चला था. लेकिन आबिद माल को दिल्ली न ले जाकर गुरुग्राम फरीदाबाद टोल स्थित देविंदर के पास पहुंचा. यहां उसने बादाम से भरा ट्रक खाली करवाया और फरार हो गया. बाकी का काम कासिम और देविंदर को करना था.
इससे पहले यह अपने नापाक मंसूबो में कामयाब हो पाते क्राइम ब्रांच ने चारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. एसीपी क्राइम की मानें तो वारदात का मास्टरमाइंड कासिम नाम का बदमाश है. जिसके खिलाफ 2015 में इसी तरह के मामले पहले भी दर्ज हो चुके हैं. बहरहाल क्राइम ब्रांच चारो की क्राइम कुंडली को खंगालने में जुटी है.