हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, CM मनोहर लाल खट्टर ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन (mulayam singh yadav death ) हो गया है. उन्होंने आज सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दुख व्यक्त किया है. (Mulayam Singh Yadav passes away)

By

Published : Oct 10, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 11:39 AM IST

Mulayam Singh Yadav passes away
मुलायम सिंह यादव का निधन

गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था. (Mulayam Singh Yadav passes away) (mulayam singh yadav death)

मुलायम सिंह यादव 82 वर्ष थे और लंबे समय से बीमार (Mulayam Singh Yadav Death cause) चल रहे थे. मुलायम सिंह यादव को चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. (Mulayam singh yadav)

मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव (Mulayam Singh Yadav son Akhilesh Yadav) ने इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, 'मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे - श्री अखिलेश यादव.'

सीएम मनोहर लाल खट्ट ने जताया दुख: मुलायम सिंह के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शान्ति!!'

दुष्यंत चौटाला ने दुख व्यक्त किया: मुलायम सिंह के निधन पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी दुख व्यक्ति किया है. दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर पर लिखा है, 'समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का समाचार बहुत दुःखद है। नेता जी का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे। शोकाकुल परिजनों को इस दुःखद समय को सहने का संबल प्रदान करें। ॐ शांति!'

इटावा जिले के सैफई में हुआ था जन्म: मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में हुआ था. उन्होंने राजनीति शास्त्र में एमए की पढ़ाई की थी. वह 1967 में पहली बार उत्तर प्रदेश के जसवंत नगर से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे. वह आठ बार विधायक निर्वाचित हुए तो वहीं सात बार निर्वाचित होकर लोकसभा सांसद बने. साल 1996 में मुलायम सिंह यादव को यूनाइटेड फ्रंट गठबंधन की सरकार में रक्षा मंत्री बनने का भी अवसर मिला. (Samajwadi party Mulayam Singh Yadav Died)

ये भी पढ़ें:मुलायम सिंह के निधन पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक, बताया धरती पुत्र जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे

Last Updated : Oct 10, 2022, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details