गुरुग्राम:गुरुग्राम में तीन तलाक (triple talaq in gurugram) का पहला मामला सामने आया है. महिला ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस (faridabad police) को शिकायत दी है. जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने मामला गुरुग्राम ट्रांसफर कर दिया. जांच के बाद गुरुग्राम के पटौदी थाने में मामला दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि 17 साल पहले महिला की शादी हुई थी, महिला ने पति समेत परिवार के अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप भी लगाया है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 17 साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार उसकी गुरुग्राम के पटौदी के रहने वाले अब्दुल जकी से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसके सास, ससुर, देवर, ननद समेत पति मारपीट करने लगे और कई बार उसके साथ मारपीट करके उसको घर से निकाला जाता था. जिसके बाद समझौता कर लिया जाता था, लेकिन 27 जुलाई को भी पीड़िता के साथ परिवार वालों ने मारपीट की और मारपीट के बाद पति अब्दुल जकी ने उसे तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद वह फरीदाबाद मायके चली गई और वहां पुलिस को इसकी शिकायत दी.