गुरुग्राम: साइबर सिटी से दिल दहला देने वाली खबर है. बीती रात दो परिवारों के बीच खूनी जंग हुई. जानकारी के मुताबिक मानेसर थाने के नैनवाल में दो परिवारों के बीच किसी बात के लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गोलियां चल गई. दोनों परिवारों के बीच 8 से 10 राउंड गोलियां चली. वहीं गोलियों के छर्रे लगने से दोनों परिवारों के 23 लोग घायल हो गए. जिनका इलाज निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है.
बड़ी खबर: दो परिवारों के बीच हुई 'खूनी जंग', चली गोलियां, 23 लोग घायल
साइबर सिटी से दिल दहला देने वाली खबर है. बीती रात दो परिवारों के बीच खूनी जंग हुई.
शमशेर सिंह, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम
वहीं एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की मानें तो ये विवाद एक गाड़ी को हटाने पर हुआ. जहां पर दो पक्षों में लड़ाई इस हद तक बढ़ गई की दोनों की तरफ से 8 से 10 राउंड गोलियां चली गई. वहीं इस पूरे मामले में एक पक्ष के 11 व्यक्ति घायल हैं. तो वहीं दूसरे पक्ष के 12 व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं और शिकायतकर्ता के अनुसार 15 लोग अभी तक इसमें आरोपित है. दूसरे पक्ष के बयान होना अभी बाकी है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.