गुरुग्राम:शहर के सेक्टर 32 स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की महिलाकर्मी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिलाकर्मी का आरोप है कि आठ महीने तक आरोपी काम के बहाने उस पर अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ करता रहा. महिला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल नोएडा निवासी 37 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है. 1 मार्च 2019 को उनके टीम लीडर राहुल बख्शी ने काम के दौरान अभद्रता की. इसके बाद आरोपी 8 महीने तक उसे निशाना बनाता रहा. महिला ने आरोप लगाया कि काम के दौरान आरोपी ने कई बार उसे लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ भी की.