हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: महिलाकर्मी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप - गुरुग्राम न्यूज

गुरुग्राम के एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की महिलाकर्मी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

female personnel of event management company accuse their senior officer of molestation in gurugram
महिला कर्मी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Jul 10, 2020, 11:45 AM IST

गुरुग्राम:शहर के सेक्टर 32 स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की महिलाकर्मी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिलाकर्मी का आरोप है कि आठ महीने तक आरोपी काम के बहाने उस पर अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ करता रहा. महिला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल नोएडा निवासी 37 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है. 1 मार्च 2019 को उनके टीम लीडर राहुल बख्शी ने काम के दौरान अभद्रता की. इसके बाद आरोपी 8 महीने तक उसे निशाना बनाता रहा. महिला ने आरोप लगाया कि काम के दौरान आरोपी ने कई बार उसे लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ भी की.

ये भी पढ़िए:कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई

महिलाकर्मी ने इसकी शिकायत कंपनी प्रबंधन से की तो उन्होंने कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई. कमेटी की आंतरिक जांच में आरोपी को क्लीन चिट देने के बाद महिला ने इसकी शिकायत महिला थाना में की. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. महिला थाना प्रभारी निरीक्षक गरिमा ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसके बाद आगे की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details