गुरुग्राम: किसानों ने हरेरा के खिलाफ प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान धरने पर बैठे किसानों ने आरोप लगाया (Farmers protest against builder in Gurugram) है कि उनकी समस्या के समाधान के लिए बने हरेरा का गलत उपयोग हो रहा है. उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है. दरअसल, हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानि हरेरा का गठन किसानों और बिल्डर प्रोजेक्ट में निवेश करने वालों की समस्या का समाधान करने के लिए हुआ (Haryana Real Estate Regulatory Authority) था.
किसानों का आरोप है कि हरेरा अब बिल्डरों का एजेंट बन गया है. किसानों और निवेशकों की समस्या का समाधान करने में हरेरा विफल हो गया है. धरने पर बैठे धनवापुर गांव के किसानों ने कहा कि उन्होंने बिल्डर को सोसाइटी बनाने के लिए अपनी जमीन दी थी. बिल्डर ने उन्हें प्रोजेक्ट में 35 प्रतिशत फ्लैट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक यहां प्रोजेक्ट नहीं बनाया गया है. किसानों का कहना है कि निवेशकों की राशि भी उसने अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर ली.