हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: फर्जी आधार कार्ड सेंटर का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने छापा मारा - gurugram hindi news

आधार कार्ड बनाने के लिए जिस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था वो राजस्थान के एक बैंक को दी गई थी, जिसके ऑपरेटर ने फर्जी थम इम्प्रेशन का इस्तेमाल कर मशीन को गुरुग्राम में चलने के लिए दिया हुआ है,जो कि गैरकानूनी है.

Fake Aadhar card center
फर्जी आधार कार्ड सेंटर

By

Published : Feb 8, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 11:07 AM IST

गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने गुरुग्राम के गांव चक्करपुर में अवैध रूप से चलाए जा रहे आधार सेंटर का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल सीएम फ्लाइंग स्क्वाड को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम में फर्जी आधार सेंटर चलाया जा रहा है.

इस सूचना पर सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने टीम तैयार कर गुरुग्राम के गांव चक्करपुर में छापा मारा. इस सेंटर में लोगों से पैसा लेकर बिना किसी अनुमति के आधार कार्ड बनाए जा रहे थे.

फर्जी आधार कार्ड सेंटर का भंडाफोड़

आधार कार्ड बनाने के लिए जिस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था वो राजस्थान के एक बैंक को दी गई थी, जिसके ऑपरेटर ने फर्जी थम इम्प्रेशन का इस्तेमाल कर मशीन को गुरुग्राम में चलने के लिए दिया हुआ है,जो कि गैरकानूनी है.

इस सेंटर से पुलिस ने एक मशीन, सैकड़ों की मात्रा में फर्जी आधार कार्ड और 2 लाख रूपये की नगदी बरामद की है. पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि इस सेंटर से जो कार्ड बनाए गए हैं वो लोग कहा के रहने वाले हैं और क्या वो भारत के नागरिक है या कोई और. इसके अलावा मशीन यहां तक कैसे पहुंची और इस सेंटर को चलाने का मकसद क्या है. सभी पहलुओं की गौर से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार

Last Updated : Feb 8, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details