गुरुग्राम: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. सीने और पेट में दर्द के चलते उन्हें मंगलवार को गुरुग्राम के मेदांता में एडमिट किया गया था.
पूर्व सीएम रमन सिंह के लिए 6 डॉक्टरों की विशेष टीम ने रिपोर्ट की जांच की. जिसके बाद रमन सिंह की हालत में सुधार होने के चलते उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रमन सिंह को मंगलवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रमन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लाया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात लगभग 11 बजे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. इसके तुरंत बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. 6 डॉक्टर्स की विशेष टीम ने उनकी रिपोर्ट को चेक कर उन्हें डिस्चार्ज किया.