गुरुग्राम: कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने एक सराहनीय पहल करते हुए गरीब छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किए. ताकि कोरोना काल के दौरान भी गरीब बच्चों की पढ़ाई लगातार जारी रहे. वहीं इस मौके पर हल्का विधायक संजय सिंह भी मौजूद रहे.
इस दौरान विधायक ने छात्राओं को कोरोना महामारी से बचाव की अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना काल के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करें. घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं. अगर कोई जरूरी काम नहीं है तो घर से बाहर न निकलें. वहीं उन्होंने शिक्षा अधिकारी के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो छात्राओं की हर तरह संभव मदद करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल में छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. वहीं इस दौरान गरीब छात्राओं के पास मोबाइल फोन नहीं होने के चलते उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है. जिसको लेकर गुरुग्राम शिक्षा विभाग डीपीसी रितु चौधरी ने एक मोबाइल बैंक बनाया है.