हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दिल्ली चुनाव से साबित हुआ, जनता का भरोसा क्षेत्रीय दलों पर ज्यादा- दुष्यंत - दुष्यंत चौटाला दीक्षांत समारोह सोहना

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव से एक बात साबित होती है कि जनता रीजनल पार्टियों को ज्यादा चाहती हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा को लेकर हरियाणा में बहुत जल्द बदलाव होने जा रहा है.

dushyant chautala in sohna
dushyant chautala in sohna

By

Published : Feb 14, 2020, 4:54 PM IST

सोहना: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कस्बे के निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल कॉलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत करने के लिए पहुंचे. इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की. इसके अलावा शिक्षा खेल और सांस्कृतिक गतिविधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया.

दुष्यंत चौटाला ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपने दादा चौधरी देवीलाल की मिशाल देते हुए कहा कि पढ़ाई करने के साथ-साथ हमें प्रेक्टिकल भी करना चाहिए तभी जीवन में असली कामयाबी मिलती है. उप मुख्यमंत्री ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव से एक बात साबित हुई है कि जनता रीजनल पार्टियों पर अधिक विश्वास करती है.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कस्बे के निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल कॉलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत करने के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़ें-16 फरवरी को नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं अशोक तंवर !

हरियाणा में शिक्षा की योजना को लेकर उन्होंने कहा कि जल्दी बजट पास होने वाला है. वह शिक्षा के लिए हरियाणा में एक विशेष बजट पास होगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निरंकारी मिशन ने जिस तरह शिक्षा के स्तर को बढ़ाया है एक सराहनीय कदम है.

कॉलेज के 4 छात्र नेशनल लेवल पर अगर पदक प्राप्त करते हैं तो इससे यह दर्शाता है कि शिक्षा को किस ऊंचाइयों तक ले जाया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन को मेवात क्षेत्र में भी अपनी एक विंग खोलनी चाहिए ताकि वहां भी लोगों को शिक्षा का फायदा मिल सके.

ये भी पढ़ेंःमनोहर सरकार के 100 दिन पर हुड्डा का तंज, बोले- सरकार का मोटो है लुक बिजी डू नथिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details