गुरुग्राम:आम आदमी पार्टी दिल्ली के शिक्षा मॉडल की मुनादी हर मंच पर करती है, लेकिन दिल्ली के कैंब्रिज स्कूल (Delhi Cambridge School) के बच्चों ने जब गुरुग्राम के वजीरपुर गांव का सरकारी स्कूल देखा तो तारीफ करे बगैर नहीं रह सके. बता दें कि इस ग्राम पंचायत को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत शक्ति पुरस्कार से नवाजा जा चुका ( Gram Panchayat Shakti Award) है.
गुरुग्राम के वजीरपुर गांव (Gurugram Wazirpur Village) में सड़क, पानी, बिजली और सुरक्षा के साथ-साथ बेहतर शिक्षा की भी व्यवस्था है. इसी आधार पर राज्य सरकार की ओर से वजीरपुर गांव को 6 स्टार रेटिंग देते हुए यहां के सरपंच को सम्मानित भी किया है. विकास की इसी व्यवस्था को देखने के लिए दिल्ली कैंब्रिज स्कूल के 160 बच्चे वजीरपुर गांव के सरकारी स्कूल (Wazirpur Village Government School) पहुंचे. गुरुग्राम की 6 स्टार ग्राम पंचायत वजीरपुर में इससे पहले भी केरला और देश के अन्य राज्यों के भी डेलिगेशन यहां आ चुके हैं.
वजीरपुर गांव गुरुग्राम के सरपंच शेर सिंह चौहान की मानें तो गांव में सड़क, पानी की व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं. इसलिए इस गांव को मुख्यमंत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत शक्ति पुरस्कार से नवाजा जा चुका ( Gram Panchayat Shakti Award) है. है. शेर सिंह चौहान ने कहा कि आज दिल्ली के स्कूल के पहली से लेकर छठी क्लास तक के बच्चे आए हैं. बच्चों ने यहां हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद बच्चों को सरकारी स्कूल में जब ले जाया गया तो बच्चों ने गांव के सरकारी स्कूल को भी काफी पसंद किया.
वहीं दिल्ली कैंब्रिज स्कूल की एक महिला टीचर ने बताया कि वजीरपुर गांव में बच्चों को लेकर आने का कारण यह था कि हमारे स्कूल के बच्चे गांव के बारे में जान सकें. गांव की पंचायत के बारे में जान सकें. ग्राम सभा और न्याय पंचायत क्या होती इन सब के बारे में उनको अवेयर कराना था. बता दें कि दो महीने पहले ही खबर आई थी कि हरियाणा के सरकारी स्कूलो ने दिल्ली के स्कूलों के पछाड़ दिया है. इस बात का हवाला भारत सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर जारी नेशनल एचिवमेंट सर्वे (एनएएस) की रिपोर्ट के जरिए दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा में दिल्ली के स्कूलों को हरियाणा के छात्रों ने पछाड़ा था.