हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गुरुग्राम-फरीदाबाद में मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजे तक बंद - दिल्ली किसान आंदोलन मेट्रो बाधित

किसानों द्वारा दिल्ली में गुरुवार को प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की अधिकांश लाइन बॉर्डर पार नहीं करेंगी. इसे लेकर कई लाइनों पर गुरुवार को मेट्रो सेवा में बदलाव किए गए हैं.

delhi metro service will be interrupted till thursday afternoon
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गुरुग्राम-फरीदाबाद में नहीं जाएगी दिल्ली मेट्रो

By

Published : Nov 26, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 9:31 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: किसानों द्वारा दिल्ली में गुरुवार को प्रदर्शन करने की घोषणा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो की अधिकांश लाइन बॉर्डर पार नहीं करेंगी. गुरुवार को मेट्रो सेवा में कुछ बदलाव किए हैं. दिल्ली पुलिस के निर्देश पर दोपहर 2 बजे तक मेट्रो सेवा को अलग-अलग लूप में चलाया जाएगा. डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा प्लान करें.

डीएमआरसी के अनुसार रेड लाइन पर दिलशाद गार्डेन से मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर के बीच दोपहर 2 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. इस लाइन पर रिठाला से दिलशाद गार्डन एवं मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर से शहीदी स्थल न्यू बस अड्डा के बीच मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलती रहेगी. येलो लाइन पर समय पुर बादली से सुल्तानपुर और गुरु द्रोणाचार्य से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवा चलेगी. वहीं दोपहर 2 बजे तक सुल्तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य सेक्शन के बीच मेट्रो सेवा नहीं चलेगी.

इन स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा 2 बजे तक बंद

  • आनंद विहार से वैशाली
  • न्यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर
  • बदरपुर बॉर्डर से मेवाला महाराजपुर स्टेशन
  • सुल्तानपुर से गुरू द्रोणाचार्य स्टेशन
  • दिलशाद गार्डन से मेजर मोहित शर्मा राजेन्द्र नगर

इन लाइन पर भी लूप में चलेगी मेट्रो

ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से आनंद विहार/न्यू अशोक नगर और नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा चलेगी. वहीं आनंद विहार से वैशाली और न्यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी.

ग्रीन लाइन पर कीर्ति नगर/इंदरलोक से टिकरी कला तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. टिकरी कला से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन के बीच सेवा दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट से बदरपुर बॉर्डर और मेवाला महाराजपुर से राजा नाहर सिंह सेक्शन के बीच मेट्रो सेवा चलेगी. वहीं बदरपुर बॉर्डर से मेवाला महाराजपुर सेक्शन के बीच मेट्रो सेवा दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी.

दोपहर बाद सामान्य होगी मेट्रो सेवा

डीएमआरसी के अनुसार रैपिड मेट्रो, एयरपोर्ट मेट्रो, मैजेंटा लाइन और पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलती रहेंगी. दोपहर 2 बजे के बाद सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा को सामान्य कर दिया जाएगा. पुलिस द्वारा निर्देश मिलने पर इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं. डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह इस प्लान को ध्यान में रखते हुए सफर करें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.

Last Updated : Nov 26, 2020, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details