गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में अब कोरोना के 337 मरीज हो चुके हैं. कोरोना से जिले में जहां कई पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं गुरुग्राम के भोंडसी में स्थित बीएसएफ कैंप तक भी कोरोना पहुंच गया है. वहीं गुरुग्राम बॉर्डर पर कई पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन ने दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर को 'हाई रिस्क' जोन घोषित कर दिया है.
दरअसल, गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर उद्योग विहार थाने के 12 पुलिसकर्मी और एक अन्य थाने का पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इनकी ड्यूटी दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर थी. जिसके बाद गुरुग्राम बॉर्डर पर पिछले 1 महीने से जो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे उनकी ड्यूटी अब बदल दी गई है. साथ ही दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर को 'हाई रिस्क' जोन भी घोषित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम वाहन पंजीकरण घोटाला: CM फ्लाइंग स्कवॉयड को अफसरों के शामिल होने का शक