गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से बीच सड़क पर दंपत्ति की डंडों से पिटाई (Couple assaulted in Gurugram) किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 17 सितंबर की है. गुरुग्राम के समसपुर गांव में एक दंपत्ति विश्वकर्मा जयंती के मौके पर अपनी हार्डवेयर की दुकान में पूजा अर्चना करने आया था. दंपति और पड़ोसी से साउंड बंद करने को लेकर विवाद हो गया. पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने दंपत्ति को बुरी तरह से डंडों और हथौड़े से पीटाई कर दी.
इस घटना की किसी ने वीडियो बना ली और वायरल कर दी. आरोप है कि मामला सामने आने के बाद सेक्टर-50 थाना पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. गुरुग्राम में मारपीट का वीडियो वायरल (assault Video viral in Gurugram) हो रहा है. तस्वीरों में आप साफतौर पर दिख सकते हैं कि किस तरह से कुछ महिलाएं और पुरुष एक दंपत्ति को उसकी दुकान में घुसकर पीट रहे हैं. महिला उन्हें रोक रही है और बचने के लिए बार-बार दुकान में अंदर भाग रही है.
गुरुग्राम में मारपीट का वीडियो वायरल इसी दौरान एक नाबालिग भी हथौड़ा लेकर आता है और दंपत्ति पर हमला कर देता है. दंपत्ति का कसूर इतना था कि उन्होंने दुकान में विश्वकर्मा जयंती पर पूजा अर्चना करने के लिए तेज आवाज में आरती चलाई थी. यह बात पड़ोस में रहने वाले परिवार को नागवार गुजरी. पहले एक महिला आई जिसने साउंड को तुरंत बंद करने के लिए कहा. इस पर जब दंपत्ति ने आरती पूरी होते ही म्यूजिक बंद करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- सामने आया गैंगस्टर संदीप शेट्टी को गोली मारने का सीसीटीवी, सिर में मारी गोली
इसके बाद पड़ोसी महिला अपने पूरे परिवार को लेकर आ गई और मारपीट करने लगी. घायल दंपत्ति को कुछ लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. गुरुग्राम में विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti in Gurugram) के दिन हुई घटना पर भले ही पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी है, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साध ली है. सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मीडिया से भी बात करने से इंकार कर दिया है.