गुरुग्राम: एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले हरियाणा के सभी जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग गुरुग्राम में की जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए टेस्टिंग का अभियान चलाया जा रहा है. जिले में रोजाना 2 हजार से अधिक लोगों की टेस्टिंग हो रही है.
गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने सभी गुरुग्राम वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों को कोरोना का टेस्ट करवाने की आवश्यकता है. वे अपना टेस्ट अवश्य करवाएं और रैपिड एंटीजन टेस्ट मुफ्त में दिया जा रहा है. जिले में रोजाना 2 हजार से अधिक लोगों की टेस्टिंग हो रही है.
एक्टिव केसों की संख्या 1183
खत्री ने बताया कि वर्तमान में जिला गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 1183 है जिनमें से 755 मरीज अपने घरों में आइसोलेशन में रह रहे हैं. इन मरीजों से जिला प्रशासन रोजाना जूम एप के माध्यम से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है. घरों में आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की समस्याओं का समाधान करने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीमें गठित की गई हैं.