हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: कोरोना सिंप्टोमेटिक मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए गए

गुरुग्राम में सिंप्टोमेटिक मरीजों के लिए आइसोलेशन सुविधाओं का प्रबंध किया गया है. प्रशासन ने सरकार और पेड आइसोलेशन सेंटर बनाए हैं.

corona virus isolation facility in gurugram
corona virus isolation facility in gurugram

By

Published : Jul 1, 2020, 8:10 PM IST

गुरुग्राम: कोरोना मरीजों ने लिए गुरुग्राम प्रशासन ने आइसोलेशन सुविधाओं का प्रबंध किया गया है. प्रशासन ने कोविड-19 के सिंप्टोमेटिक मरीजों के लिए 31 सरकारी और 62 पेड आइसोलेशन सुविधाओं का प्रबंध किया है.

आइसोलेशन सुविधाओं के लिए नगर निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त सुरेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है. सिंह के अनुसार कोरोना के ज्यादातर संक्रमित मरीज सिंप्टोमेटिक हैं. बता दें कि सिंप्टोमेटिक कोरोना मरीज वो होते है जिनमें बीमारी के लक्षण कम दिखाई देते हैं या होते नहीं है.

डॉक्टर सिंप्टोमेटिक मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह देते हैं. लेकिन कई बार मरीज का घर रहने की पर्याप्त जगह नहीं होती है. आइसोलेशन में रहने वाले मरीज को एक अलग कमरा ही नहीं बल्कि उसका शौचालय भी अलग होना चाहिए. ऐसे में लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा सरकारी तथा पेड आइसोलेशन सुविधा का प्रबंध किया गया है.

कहां है सरकारी आइसोलेशन सेंटर

गुरुग्राम शहर में विभिन्न स्थानों पर 31 सरकारी आइसोलेशन सेंटर चलाए जा रहे हैं. जहां लोग स्वयं को आइसोलेट कर सकते हैं और इसका खर्च सरकार वहन करेगी. ये सरकारी आइसोलेशन सेंटर पुराने गुरुग्राम शहर में होटल द ग्रेस इन, फ्रेंडस हर्ष विला सेक्टर-14, होटल डेल्टा स्क्वेयर, होटल विवा डेस्टिनेशन राजीव चैक, सेक्टर-69 ओयो सफायर व कांसा बेला, होटल लेवांते ,सेक्टर-5 स्थित होटल फ्रेंड्स रेजीडेंसी व होटल फोर सीजन , सेक्टर- 22 स्थित होटल अमारा, राणा रेजीडेंसी, डीएलएफ साइबर सिटी स्थित बर्ड हाउस रेजीडेंसी, बीएसएफ कैंप भोंडसी निकट कांसा बेला, सेक्टर -31 होटल एमएस, सेक्टर-21 होटल अमृत रेजीडेंसी, गांव खांडसा स्थित फ्रेंड्स रेजीडेंसी , सेक्टर- 49 स्थित पालम रेजीडेंसी ,सेक्टर- 39 स्थित रॉयल रेजीडेंसी, सेक्टर-38 स्थित रॉयल रेजिडेंसी 2 और 3, सेक्टर-46 रॉयल रेजिडेंसी-4 तथा सेक्टर-39 रॉयल रेजीडेंसी-5 शामिल है। इसी प्रकार, नाथूपुर डीएलएफ फेज- 3 में गुरुजी रेस्ट हाउस , राजीव चैक के निकट स्थित होटल जोलो, सेक्टर-22 में मॉम्स पीजी , सेक्टर-51 में रॉयल रेजीडेंसी, सेक्टर-57 स्थित ओयो टाउनहाउस, कल्याणी अस्पताल के सामने अवनी रेजीडेंसी, अपना एंक्लेव के सामने होटल स्काईलॉर्क, सेक्टर-14 स्थित होटल सनशाइन तथा क्लासिक होटल को शामिल किया गया है,

पेड आइसोलेशन सेंटर और चार्ज

प्रशासन ने सेल्फ पेड आइसोलेशन सेंटरों की भी व्यवस्था की है. जो लोग सरकारी आइसोलेशन सेंटर में नही रहना चाहते , वे सेल्फ पेड आइसोलेशन सुविधा का लाभ ले सकते हैं जोकि 62 स्थानों पर चिन्हित किए गए हैं. इनमें ज्यादातर शहर के बड़े होटल शामिल हैं. उदाहरण के तौर पर होटल लीला, ली मेरिडियन , हयात रीजेंसी , बेस्ट वेस्टर्न स्काईसिटी, रैड फॉक्स, डबल ट्री बाय हिलटन, ईडन रीजेंसी , द ग्रेंड होटल बिजोटल आदि जैसे बड़े होटल के कमरों को आइसोलेशन सेंटर में तबदील किया गया है. इनके रेट टेक्स के अलावा 1100 रुपये से लेकर 4000 रुपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति निर्धारित किए गए हैं. इन जगहों पर रहने के लिए व्यक्ति को अदायगी खुद करनी होगी. इन आइसोलेशन सुविधाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब के बाद खालिस्तान ग्रुप की हरियाणा को चेतावनी, गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस को किया अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details