हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम की कोरोना रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव, अभी रहना होगा अस्पताल में ही

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. डॉक्टर ने सीएम का मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि सीएम को अभी एक सप्ताह और मेडिसिटी में एडमिट रहना होगा.

cm khattar corona report positive
cm khattar corona report positive

By

Published : Sep 3, 2020, 6:56 PM IST

गुरुग्राम:मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 अगस्त से मेदांता में भर्ती हैं. अस्पताल के डॉक्टर ने सीएम का मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले दो दिनों से सीएम के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है और वे तनावमुक्त हैं.

सीएम को एक सप्ताह और रहना होगा अस्पताल में

सीएम मनोहर लाल की रक्त और सीटी जांच करवाई गई थी. उनके इलाज के लिए डॉ. सुशीला कटारिया के साथ एम्स, नई दिल्ली और पीजीआईएमएस, रोहतक के डॉक्टरों की एक मल्टी डिसिप्लिनरी टीम और गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव की टीम लगी है. गुरुवार को डॉक्टर्स की टीम द्वारा उनका टेस्ट लिया गया तो फिर से मुख्यमंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मुख्यमंत्री को स्वस्थ होने के लिए अभी एक सप्ताह और मेडिसिटी में ही रहना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-बदहाल हुआ पिहोवा का प्रसिद्ध सरस्वती तीर्थ स्थल, लॉकडाउन के बाद से नहीं बदला तालाब का पानी

गुरुग्राम को चीफ मेडिकल अधिकारी ने जिले में कोरोना की स्थिति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अनलॉक-4 के बाद केंद्र सरकार की तरफ से काफी सारी सुविधाओं को जनता के लिए खोल दिया गया है. मसलन ट्रांसपोर्ट, कैब, ऑटो, शादी. वहीं अब लोग ज्यादा लापरवाही भी बरतने लगे है. यही कारण है जिसके चलते एक बार फिर देश, प्रदेश और गुरुग्राम में भी संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या दर्ज की जा रही है.

गलत एड्रेस देने वालों पर कार्रवाई

कोरोना महामारी को लेकर कुछ लोग जांच के दौरान अपना गलत एड्रेस लिखवा रहे हैं. जिसकी जानकारी हमें प्राप्त हुई. उसके बाद हमने उनपर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. इनकी संख्या अभी तक लगभग 70 के आसपास लगभग है. इसमें कुछ लोग राजस्थान और निकटवर्ती राज्यों और जिलों के बताये गए है.

चीफ मेडिकल अधिकारी ने गुरुग्राम की जनता से गुजारिश करते हुए ये भी कहा कि हम आपके टेस्ट कर सकते हैं, आपको इलाज दे सकते हैं, आपको आइसोलेट कर सकते हैं, लेकिन बाकी काम जनता को ही करना है. मसलन लापरवाही छोड़ सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वाश और मास्क जैसी सावधानियों पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के इन शहरों में आंधी के साथ तेज बारिश के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details