गुरुग्राम: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 पार कर चुका है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं. वहीं गुरुग्राम में भी कोरोना का प्रकोप लगातार जा रही है.
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम की खांडसा स्थित नई सब्जी मंडी में 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद सब्जी मंडी को मंगलवार 5 मई से 4 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है क सब्जी मंडी मंगलवार 5 मई से 8 मई तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी. इस दौरान अगर किसी ने सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद, गुरुग्राम जिला स्वास्थ्य विभाग ने गुरुग्राम की सबसे बड़ी सब्जी मंडी खांडसा सब्जी मंडी में आढ़ती और सब्जी विक्रेताओं का कोरोना टेस्ट कराया था. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 2 दिन तक लोगों के टेस्ट किए गए. और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे.