गुरुग्राम: देश में लॉकडाउन 3.0 के दौरान केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद और सोनीपत जिले को रेड जोन की श्रेणी में शामिल किया है. वहीं गुरुग्राम को रेड जोन से ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है. वहीं गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते गुरुग्राम के सभी बोर्डर्स को सील कर दिया है.
कोरोना का खतरा लगातार गुरुग्राम में बढ़ता जा रहा है. गुरुग्राम में पिछले 72 घंटे में 12 कोरोना संक्रिमित मरीज सामने आए हैं. वहीं शुक्रवार को कोरोना के 6 नए मरीज पाए गए हैं. इनमें से 3 मरीज डूंडाहेड़ा गांव से सामने आए हैं. और 2 मरीज सरहौल और एक मरीज ओल्ड गुरुग्राम के राजीव नगर कॉलोनी से सामने आया है.बताया जा रहा है कि तीन मरीजों का दिल्ली से कनेक्शन है.
कोरोना के कहर को देखते हुए दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली जुड़े कोरोना संक्रमित मरीज गुरूग्राम में सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम में शनिवार को 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. और इन सभी का कनेक्शन दिल्ली से बताया जा रहा है.