गुरुग्राम: शिव मूर्ति चौक से आज कांग्रेस ने एक ऐसी बारात निकली जिसमें दूल्हे के स्थान पर सिंबल के तौर पर रखा गया था स्कूटर को और दुल्हन के स्थान पर सिंबल के तौर पर रखे गए थे सिलेंडर. दूल्हा-दुल्हन के लिए प्याज व टमाटर की अनूठी वर माला भी तैयार की गई थी और गुलाबी रंग की चुन्नी से गठबंधन किया गया था.
इस बारात के लिए बाकायदा शादी के कार्ड जैसा स्नेह निमंत्रण भी भेजा गया था. आयोजकों की मानें तो इस अनूठे प्रदर्शन से वो लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं.
गुरुग्राम में पुलिस की घेराबंदी में निकली महंगाई की अनूठी बारात ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: सोहना नगर परिषद में सर्वसम्मति से पास हुआ वार्षिक बजट
वहीं इस अनूठी बारात की अगुआई की गई थी हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अजय यादव के द्वारा और कांग्रेस कार्यकर्ता बारातियों के तौर से शामिल थे. बारात में गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी व पुलिसकर्मी भी शामिल थे जो कि बारात की घेराबंदी करके चल रहे थे.
बारात के लिए बाकायदा शादी के कार्ड जैसा स्नेह निमंत्रण भी भेजा गया था. ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने के फैसले पर मुस्लिम समुदाय ने जताई आपत्ति