गुरुग्राम: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार और गुरुग्राम जिला प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने गुरुग्राम के ईएसआई अस्पताल पर उत्तराखंड की कोरोना संक्रमित नर्सों का इलाज और देखभाल ना करने के आरोप लगाए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा कि मुझे, एक चिंताजनक समाचार गुरुगआम से मिला है. हमारी उत्तराखंड की बेटियां, ईएमआई हॉस्पिटल में करीब 25 नर्सें, जो अपने ड्यूटी काल में कोरोना से संक्रमित हुई हैं, भर्ती हैं और जिन प्रतिष्ठित संस्था में वो काम करती थी, वो संस्था उनकी कोई पूछताछ नहीं कर रही है, उनको संक्रमित बताकर सीधे हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया.
रावत ने एक और ट्वीट में लिखा कि आज, उनके पास कपड़े बदलने को भी हैं या नहीं हैं, कोई पूछने वाला नहीं है और 3-3, 4-4 नर्सें एक ही कमरे के अंदर रखी गई हैं. जो दूसरे की जिंदगी बचा रही थी, आज अपनी जिंदगी के लिये संघर्ष करती प्रतीत हो रही हैं, भगवान उनकी मदद करें.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में गुरुग्राम से 17 और कुल 46 नए कोरोना पॉजिटिव केस, अब एक्टिव मरीज हुए 327
हरीश रावत ने राज्य सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारियों से निवेदन किया है कि ईएसआई हॉस्पिटल में जा कर स्थिति को देखकर उनकी मदद करें. उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों से निवेदन करूंगा कि, ईएसआई हॉस्पिटल में जाकर, उनकी स्थिति को जरा देखें और मेरी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से प्रार्थना है, दूसरों के लिये अपना जीवन अर्पित करने वाली, इन नर्सेज की ठीक से देखभाल की जाय.
गुरुग्राम जिला प्रशासन की ओर से दिया गया जवाब.
कांग्रेस नेता के इस ट्वीट के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन हरकत में आया. जिला प्रशासन ने बताया कि गुरुग्राम के ईएसआई हॉस्पिटल में 56 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिसमें से आज शाम को 3 नए मरीज जो कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के स्टाफ हैं, उनको भी भर्ती किया गया है.
वहीं उनमें से सिर्फ एक नर्स उत्तराखंड से है, जिसका नाम सुगंधा है. साथ ही साथ जिला प्रशासन ने अपनी सफाई में यह भी बताया कि हर वार्ड में 4 बेड है और गाइडलाइंस के मुताबिक हर बेड 6 फीट की दूरी पर बनाया गया है. इसके अलावा स्टाफ 24*7 मरीजों का ध्यान रख रहे हैं. बीती 3 तारीख को सिविल सर्जन गुरुग्राम और नोडल ऑफिसर गुरुग्राम भी ईएसआई हॉस्पिटल में गए थे और साथ ही साथ कोविड-19 के मरीजों से भी उन्होंने बात करी थी. उन्होंने यह भी कहा कि सभी मरीज जिला स्वास्थ्य विभाग से संतुष्ट हैं.
ये भी पढ़ें-छोटे उद्योगों को कर्मचारियों का वेतन देने के लिए मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण