हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो रद्द, विश्व हिंदू परिषद ने किया था विरोध - gurugram news hindi

गुरुग्राम में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो रद्द (Kunal kamra show in gurugram cancelled) हो गया है. 17 और 18 सितंबर को स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल गुरुग्राम में अपनी प्रस्तुति देने वाले थे. लेकिन विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए जा रहे विरोध को देखते हुए Studio XO पब बार मैनेजमेंट ने शो को रद्द करने का फैसला लिया है.

Kunal kamra show in gurugram cancelled
कुणाल कामरा का शो रद्द

By

Published : Sep 9, 2022, 11:10 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 3:44 PM IST

गुरुग्राम:स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का गुरुग्राम में शो रद्द कर दिया गया है. दरअसल विश्व हिंदू परिषद द्वारा शो का विरोध किया जा रहा था. ऐसे में विरोध तेज होता देख सेक्टर 29 की Studio XO पब बार मैनेजमेंट ने शो को रद्द करने का फैसला (Kunal kamra show in gurugram cancelled) किया है. दरअसल कुणाल कामरा के इस शो के लिए काफी क्रेज देखा जा रहा था. बुक मॉइ शो के जरिए इसके टिकट बेचे जा रहे थे.

शो रद्द होने से होगा लाखों का नुकसान:17 और 18 सितंबर को स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल (Comedian Kunal kamra) और अन्य कई स्टैंडअप कॉमेडियन अपनी प्रस्तुति देने वाले थे. पब बार मैनेजर की मानें तो शो के रद्द होने से उन्हें 10 से 12 लाख का नुकसान तो हुआ है लेकिन आगे चलकर कोई दिक्कत न हो इसके चलते ही मैनेजमेंट द्वारा यह फैसला लिया गया है.

शो रद्द होने का ये है कारण: वहीं, इस शो के रद्द करने के फैसले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल ने जहां Studio XO पब बार प्रवंधन पर दबाव बनाया तो वहीं, जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कुणाल कामरा के शो की अनुमति को रद्द करने की मांग की थी. गौरतलब है कि स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. शो के कारण गुरुग्राम में तनाव उत्पन्न हो सकता था, ऐसे में शो को तुरंत प्रभाव से रद्द किया गया है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में गणपति विर्सजन के दौरान हादसा, बेटे और भतीजे के साथ यमुना में डूबा शख्स

Last Updated : Sep 10, 2022, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details