गुरुग्राम:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की पहली सूची में दो मंत्रियों के टिकट कटने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि टिकट मिलना न मिलना सब नसीब की बात है. वहीं पार्टी की एकता पर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है.
'संसदीय बोर्ड को मिली होंगी कुछ कमियां'
बीजेपी के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राव नरबीर सिंह का टिकट काटा गया है और मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि मंत्रियों के प्रदर्शन में कहां कमी रह गई तो उन्होंने कहा कि उनकी नजर में कोई कमी नहीं थी. लेकिन टिकट संसदीय बोर्ड तय करता है, ऐसे में उन्हें कुछ कमियां मिली होंगी.
'पार्टी किसी एक को ही दे सकती है टिकट'
वहीं सीएम खट्टर ने ये भी कहा कि बीजेपी देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और जब किसी नेता का टिकट कटता है तो थोड़ी मायूसी तो होती ही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार एक सीट पर कई-कई दावेदार होते हैं. इसमें कई जीतने वाले होते हैं, पार्टी एक को ही टिकट देती है.