गुरुग्राम: सेक्टर-14 गर्ल्स कॉलेज में प्रदेश स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से आई महिलाओं ने हिस्सा लिया. वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने शिरकत की.
सीएम ने प्रदेशभर की सभी महिलाओं को इस अवसर पर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज आधी आबादी समाज कल्याण और देश के विकास में अहम भागीदारी दे रही हैं. सीएम मनोहर लाल इस कार्यक्रम के मार्फत प्रदेश भर में हो रहे कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा रूबरू हुए तो वही इस मौके पर पोषण पकवाड़ा की भी शुरुआत की गई.
सीएम खट्टर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्य्रकम में की शिरकत. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज कल्याण और समाज के उत्थान में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया. सीएम ने महिला दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास की डोर महिलाओं के साथ होने से ही आगे बढ़ती है. यही नहीं प्रदेश भर में आज महिलाएं उस मुकाम तक पहुंची हैं जो काफी सराहनीय है.
ये भी पढ़ें-राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं
महिलाओं ने जितनी तेजी से देश के विकास में जो अहम भूमिका निभाई है उसको भी इग्नोर नहीं किया जा सकता और इसी तरह महिलाओं से ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है तो दूसरी महिलाओं को भी प्रेरणा मिलती है कि आगे कैसे बढ़ा जा सकता है. आज देश के विकास और देश की उन्नति में जितनी भागीदारी पुरुषों की है तो उससे कहीं ज्यादा महिलाओं की भी भागीदारी है और यही कारण है कि आज भारत विश्व भर में अपनी एक पहचान बना चुका है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा सरकार की तरफ से भी कई ऐसे बड़े कदम उठाए गए हैं जो महिला उत्थान में अहम योगदान रखते हैं और महिला सुरक्षा सरकार की एक बड़ी जिम्मेदारी भी है जिसके चलते हरियाणा में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुर्गा ऐप की शुरुआत की गई है तो वहीं एक मां स्वस्थ और दुरुस्त बच्चे को जन्म दे और बच्चों में कुपोषण के रोग ना रहे इसको ध्यान में रखते हुए भी सरकार की तरफ से कुपोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में भी हाथ आजमाएगी JJP? दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जवाब