गुरुग्राम: चंदू इलाके में स्थित एसीजीटी यूनिवर्सिटी के दिक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यअथिति के रूप में शिरकत की और 170 विद्यार्थियों को इस मौके पर डिग्री वितरित की गईं. यूनिवर्सिटी को इस मौके पर उन्होंने बधाई दी और कहा कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के साथ-साथ गरीब लोगों का मुफ्त इलाज हो रहा है ये बहुत ही अच्छी बात है.
'हरियाणा की उन्नति का बजट'
वहीं सीएम मनोहर लाल ने बजट पर कहा कि विपक्ष को भले ही इस बजट से कुछ नजर नहीं आ रहा हो लेकिन ये बजट विकास और हरियाणा की उन्नति का बजट है. सीएम ने कहा कि प्रदेश भर में करीब 1500 घंटे की बैठकों के बाद ये निष्कर्ष निकाला गया और फिर बजट तैयार हुआ है. इस बजट में हर वर्ग के लोगों के लिए ध्यान रखा गया है. वहीं इस बार मैने वित्त मंत्री के तौर पर जो बजट पेश किया है.