गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग ने एक बार फिर अवैध शराब के ठेके पर छापा मारा है. मुख्यमंत्री उड़दस्ते के साथ आबकारी विभाग ने गुरुग्राम के सेक्टर-71 में बैंगो-टैंगो-स्पाईस नाम के अवैध आहता पर छापा (Excise department raid in Gurugram) मारा है. सीएम फ्लाइंग ने मौके से अवैध आहता संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. आहता संचालक पर ग्राहकों को अवैध रूप से शराब पिलाने का आरोप है. बता दें कि इससे पहले भी क्षेत्र के तीन आहतों पर आबकारी टीम के साथ मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापा मारा था.
दरअसल, सीएम फ्लाइंग और आबकारी टीम को इस बात की सूचना मिली थी कि बादशाहपुर थाना क्षेत्र के वाटिका चौक के पास सेक्टर-71 में एसपीआर पर बैंगो-टैंगो-स्पाईस आहते में ग्राहकों को अवैध शराब पिलाई जा रही है. सूचना मिलते ही टीम ने गुरुग्राम में अवैध आहता पर छापा मारा (Illegal liquor raid in Gurugram) और आहता संचालक राकेश कुमार सिन्हा और मैनेजर सुमित को कब्जे में ले लिया.