गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम केगडौली गांव में रविवार को बरसाती नाले में डूबे आठ साल के बच्चे दिशांत का शव अभी तक नहीं मिल पाया (Dishant dead body not found yet) है. शव को ढूंढने के लिए पिछले तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिला प्रशासन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की मदद से दिशांत के शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक टीम के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है.
रेस्क्यू में नई तकनीकी मशीनरी का प्रयोग:वहीं, बरसाती नाले में कीचड़ और पानी के तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन के दौरान कर्मचारियों को काफी दिक्कत आ रही है. यही नहीं कीचड़ और पानी का बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (Dishant drowned in drain in gurugram) है. जिला प्रशासन की मानें तो सर्च ऑपरेशन में नई तकनीकी मशीनरी का भी प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन नाले की लंबाई काफी ज्यादा है.
तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: एनडीआरएफ और स्टेट डिजास्टर टीम लगातार दिशांत के शव को ढूंढ़ने में लगी हुई (Rescue operation in gurugram) है. टीम की मानें तो तकरीबन 14 किलोमीटर तक नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा चुका है, लेकिन बॉडी अभी तक नहीं (Dishant drowned case) मिली. नाले का तीन किलोमीटर का पेच ढका हुआ होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है.