गुरुग्राम: कोरोना वायरस का संक्रमण देश-विदेश में लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना को रोकने की कोशिशें भी लगाता जा रही हैं. इस महामारी को देखते हुए गुरुग्राम की एक स्टार्टअप कंपनी ने कोरोना से लड़ने के लिए बेहतरीन वेंटिलेटर तैयार करने में सफलता हासिल की है.
इस वेंटिलेटक की सबसे खास बात ये है कि ये पोर्टेबल और अत्याधुनिक होने के साथ-साथ सस्ता भी है. इस पोर्टेबल वेंटिलेटर की कीमत सिर्फ 30 हजार रुपये है. इसे साथ ही वेंटिलेटर बैटरी बैकअप से भी लैस है. कंपनी मालिक आशीष ने बताया कि उन्होंने खासतौर पर वेंटिलेटर को कोरोना के मरीजों के लिए बनाया है, क्योंकि कोरोना वायरस सबसे पहले मरीज के फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. ऐसी स्थिति में मरीज को डॉक्टर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर देते हैं. ये वेंटिलेटर कोरोना मरीजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.