हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम की कंपनी ने बनाया सस्ता वेंटिलेटर, कोरोना मरीजों के लिए साबित हो सकता है 'संजीवनी' - गुरुग्राम स्टार्टअप कंपनी वेंटिलेटर

गुरुग्राम की एक स्टार्टअप कंपनी ने कोरोना से लड़ने के लिए सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है. जो सिर्फ 30 हजार का है और इसे कोई भी एक- दो घंटे की ट्रेनिंग के बाद इस्तेमाल कर सकता है.

cheap ventilator gurugram
गुरुग्राम की कंपनी ने बनाया सस्ता वेंटिलेटर

By

Published : May 5, 2020, 7:41 PM IST

गुरुग्राम: कोरोना वायरस का संक्रमण देश-विदेश में लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना को रोकने की कोशिशें भी लगाता जा रही हैं. इस महामारी को देखते हुए गुरुग्राम की एक स्टार्टअप कंपनी ने कोरोना से लड़ने के लिए बेहतरीन वेंटिलेटर तैयार करने में सफलता हासिल की है.

इस वेंटिलेटक की सबसे खास बात ये है कि ये पोर्टेबल और अत्याधुनिक होने के साथ-साथ सस्ता भी है. इस पोर्टेबल वेंटिलेटर की कीमत सिर्फ 30 हजार रुपये है. इसे साथ ही वेंटिलेटर बैटरी बैकअप से भी लैस है. कंपनी मालिक आशीष ने बताया कि उन्होंने खासतौर पर वेंटिलेटर को कोरोना के मरीजों के लिए बनाया है, क्योंकि कोरोना वायरस सबसे पहले मरीज के फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. ऐसी स्थिति में मरीज को डॉक्टर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर देते हैं. ये वेंटिलेटर कोरोना मरीजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

आशीष ने बताया कि इस वेंटिलेटर को ऑपरेट करना भी बेहद आसान है. महज एक या दो घंटे की ट्रेनिंग के बाद कोई भी शिक्षित व्यक्ति इसे आसानी से इस्तेमाल करना सीख सकता है. डॉक्टर के ना होने पर नर्स भी वेंटिलेटर को इस्तेमाल कर सकती है.

ये भी पढ़िए:ग्रीन जोन रेवाड़ी में इस नए फार्मूले के साथ खुलेंगी दुकानें

माना जाता है कि हर रोज 6 हजार से ज्यादा व्यक्तियों को वेंटिलेटर की सुविधा समय पर न मिलने से मौत हो जाती है. कंपनी से जुड़े लोगों का कहना है कि इस कंपनी को अभी वेंटिलेटर बनाने की और इसके इस्तेमाल करने की परमिशन भारत सरकार से नहीं मिली है, लेकिन अगर भारत सरकार इन्हें ये अनुमति दे देती है तो ये कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी का काम कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details