गुरुग्राम: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के गुरुग्राम स्थित होटल ब्रिस्टल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. होटल ब्रिस्टल के प्रबंधन पर बैंकट हॉल की अनुमति के लिए दस्तावेज में हेरफेर करने का आरोप लगा है.
हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय की जांच के बाद डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने होटल प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज किया है. एसटीपी संजीव मान ने बताया कि मुख्यालय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर हमने पुलिस को जांच के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए हैं.
निगम के वरिष्ठ योजनाकार संजीव मान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ब्रिस्टल होटल प्रबंधन ने बीते साल होटल के बगल में अपनी जमीन पर बैंकट हॉल की अनुमति मांगी थी. निगम ने दस्तावेजों के आधार पर होटल प्रबंधन को 2 महीने की अनुमति दे दी थी.
सितंबर 2019 में होटल प्रबंधन ने निगम में दोबारा आवेदन करते हुए अधिक समय के लिए अनुमति मांगी. प्रबंधन ने आवेदन की फाइल के साथ पुरानी अनुमति की कॉपी भी लगा दी. लेकिन जब अधिकारियों ने कॉपी की जांच की तो पाया कि होटल प्रबंधन ने 2 महीने की अनुमति में फर्जीवाड़ा कर उसे 12 महीने का कर दिया तो नगर निगम के रिकॉर्ड खंगालने पर पूरा मामला खुल गया.
निगम के वरिष्ठ योजनाकार ने बताया कि जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय को भेज दिया है और जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-सोनीपत शराब घोटाले में नया मोड़, भूपेंद्र के साथ शराब तस्करी में शामिल दो साथी गिरफ्तार