हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: लॉकडाउन में रेस्टोरेंट खोलने पर मालिक के खिलाफ केस दर्ज - गुरुग्राम रेस्टोरेंट मालिक केस दर्ज

गुरुग्राम में लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के आदेशों को ताक पर रख कर हरीश बेकरी नाम से एक रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Case filed against restaurant owner in Gurugram
गुरुग्राम में रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज, की जा रही थी लॉकडाउन की अवेहलना

By

Published : May 20, 2020, 1:19 PM IST

Updated : May 20, 2020, 2:07 PM IST

गुरुग्राम: प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ताजा मामला गुरुग्राम से सामने आया है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के आदेशों को ताक पर रख कर हरीश बेकरी नाम से एक रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था. जिसकी जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग को मिली तो पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक और प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर दिया.

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान दूसरी बार रेस्टोरेंट मालिक के द्वारा सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवहेलना की गई है. जिसके चलते पुलिस विभाग ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस को एक वायरल यूट्यूब वीडियो का लिंक मिला था. जिसमें सिद्धेश्वर चौक स्थित हरीश बेकरी को शाम 7:30 बजे तक खुला दिखाया गया था. जिसके बाद पुलिस वीडियो के आधार पर सिद्धेश्वर चौक स्थित हरीश बेकरी जांच के लिए पहुंची. जहां देखा कि हरीश बेकरी द्वारा प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने बेकरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन 4.0: हरियाणा में अब कोई रेड जोन नहीं, सभी कमर्शियल गतिविधियों को मंजूरी

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा बाजार में दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया हुआ है. इसके बाद भी सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में हरीश बेकरी मालिक द्वारा दूसरी बार जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना की गई थी. जिसके चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Last Updated : May 20, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details