हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में खालिस्तानी समर्थक पन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सीएम मनोहर को दी थी धमकी - khalistani supporter pannu

खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत पन्नू (khalistani supporter pannu) के खिलाफ गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि कुछ दिन पहले खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीएम खट्टर को 15 अगस्त (Independence Day) को तिरंगा ना फहराने की धमकी दी थी.

case-filed-against-khalistan-supporter-pannu-in-gurugram-cm-manohar-was-threatened
गुरुग्राम में खालिस्तानी समर्थक पन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सीएम मनोहर को दी थी धमकी

By

Published : Aug 6, 2021, 9:32 AM IST

गुरुग्राम:खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत पन्नू (khalistani supporter pannu) के खिलाफ गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि कुछ दिन पहले खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीएम खट्टर को 15 अगस्त (Independence Day) को तिरंगा ना फहराने की धमकी दी थी. कहा गया था कि सीएम उस दिन अपने घर पर ही रहें. जिसके बाद खालिस्तानी समर्थक पन्नू के खिलाफ गुरुग्राम में केस दर्ज करवाया गया.

खास बात ये है कि 15 अगस्त से पहले खालिस्तानी समर्थक पन्नू की तरफ से देश के कई मुख्यमंत्रियों को कथित धमकी दी गई थी. जिसमें कहा गया कि 15 अगस्त को झंडा ना फहराया जाए. हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) को भी ऐसी धमकी दी गई थी. सीधे तौर पर उन्हें तो कॉल नहीं किया गया, लेकिन संदेश के जरिए चेतावनी भेजी गई थी. अब गुरुग्राम के साइबर थाने (Cyber Thana Gurugram) में मामला दर्ज करवाया गया है.

गुरुग्राम में खालिस्तानी समर्थक पन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दरअसल कुछ दिन पहले खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू (khalistani supporter pannu) ने सीएम खट्टर को 15 अगस्त को तिरंगा ना फहराने की धमकी दी थी. कहा गया था कि सीएम उस दिन अपने घर पर ही रहें. किसान आंदोलन के नाम पर उन्हें तिरंगा ना फहराने की बात कही जा रही थी. उस समय मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal) ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि वे किसी भी पन्नू को पनपने नहीं देंगे. उनकी तरफ से जांच के आदेश भी दे दिए गए थे.

ये भी पढ़ें-खालिस्तानी समर्थक पन्नू ने 15 अगस्त को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details