गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने भी गैंगस्टरों की प्रॉपर्टी को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को गुरुग्राम में गैंगस्टर सूबे गुर्जर (Bulldozer on Sube Gurjar house in Gurugram) की प्रॉपर्टी को ढहा दिया है. वीरवार को यह कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन बारिश के कारण रोक दी गई. शुक्रवार सुबह एक बार फिर पुलिस प्रशासन नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गया और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया.
इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा. वहीं, प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध गैंगस्टर सूबे गुर्जर के परिवार वाले करते रहे. परिवार वालों का कहना है कि प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के कार्रवाई की है. यदि पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करनी भी थी तो वह सूबे की प्रॉपर्टी पर करते, अन्य परिवार वालों की प्रॉपर्टी पर यह कार्रवाई क्यों की गई. उधर, प्रशासन का कहना है कि यह प्रॉपर्टी एग्रीकल्चर की है, जिस पर कार्रवाई की गई (Gurugram police action) है.
बता दें कि गैंगस्टर सूबे गुर्जर पर गुड़गांव, रेवाड़ी, पलवल, मेवात और दिल्ली में 42 केस दर्ज हैं, जिसमें से कई मामलों में उसे सजा हो भी चुकी है. जबकि कई मामले अंडर ट्रायल हैं. उसे एसटीएफ ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह भोंडसी जेल में बंद है. पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टरों की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई करने की कड़ी में ही शुक्रवार को भारी बारिश के बावजूद गैंगस्टर की प्रॉपर्टी को ध्वस्त किया.