हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत की दीवार गिरी, बाल-बाल बचे लोग - साइबर सिटी गुरुग्राम सेक्टर 38 में हादसा

गुरूग्राम सेक्टर-38 में तीन मंजिला इमारत की दीवार गिर (building collapse in Gurugram) गई. मकान के बराबर बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी. बारिश के कारण बेसमेंट की मिट्टी ढहने से ये हादसा हुआ.

building collapse in Gurugram
गुरुग्राम में मकान की दीवार ढही

By

Published : Sep 24, 2022, 10:18 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-38 में दीवार (building collapse in Gurugram) गिर गई. हलांकि इसमें कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. मकान नंबर-746 में ये घटना घटी है. मकान के बराबर में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी. बारिश होने से बेसमेंट की मिट्टी ढह गई जिसके चलते बराबर में बने हुए मकान की दीवार का एक हिस्सा नीचे आ गिरा. गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त परिवार का कोई सदस्य बिल्डिंग में मौजूद नहीं था और लोगों की बाल-बाल जान बच गई.

हादसे के बाद मकान में भी बड़ी दरारें हो गई है. जिसके चलते सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मकान को खाली कराया गया (accident in cyber city gurugram sector 38) है. मकान में रहने वाले सभी सदस्यों को फिलहाल घर से बाहर किया गया है. जो मिट्टी इकट्ठा हो गई है उसको हटाने का प्रयास प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है. साथ ही घर को और ज्यादा नुकसान ना हो इसको ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर बेसमेंट में भरे पानी को भी बाहर निकाला जा रहा है.

पीड़ित पक्ष के मुताबिक जिस बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी वह अवैध थी. बारिश के कारण पिछले दो दिन से लगातार मिट्टी धंस रही थी. जिसकी शिकायत प्रशासन को की गई लेकिन इसके बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. बेसमेंट में अगर कोई भी व्यक्ति मौजूद होता तो जाहिर है कोई बड़ा हादसा हो (accident in gurugram) सकता था.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में गैंगस्टर सूबे गुर्जर की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details