हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: झगड़ा रोकने गए किशोर की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - गुरुग्राम में हत्या

गुरुग्राम में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक दो गुटों में हो रहे झगड़े को रुकवाने गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 17, 2019, 1:59 PM IST

गुरुग्राम: झगड़ा रोकने गए एक लड़के की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दो गुटों में मामूली झड़प इतनी बढ़ गयी कि एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर लाठी डंडो और चाकू से हमला कर दिया और देखते ही देखते ये मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गयी. इसी झगड़े को रोकने गए 17 साल की संजीत की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात शनिवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के झाड़सा इलाके की है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस को झटका, 50 कांग्रेसियों ने थामा BJP का 'कमल'

दरअसल प्रेम पूरी झाड़सा में दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था और इसी विवाद के चलते शनिवार देर रात भी दोनों परिवारों में झगड़ा होने लगा बस संजीत इसी झगड़े में बीच बचाव करने गया लेकिन इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने संजीत पर ही लाठी डंडो से हमला कर दिया.

झगड़ा रोकने गए किशोर की चाकू मार कर हत्या, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जयतीर्थ दहिया का बयान, 'हुड्डा को कमान मिलने से हरियाणा कांग्रेस में आ गई जान'

युवक की चाकू मारकर हत्या की

संजीत इस हमले से खुद को बचा पाता इससे पहले की एक युवक ने संजीत पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से संजीत रक्तरंजित हालात में वहीं बेहोश हो गया. आस-पास के लोगों ने संजीत को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करावाया गया. जहां इलाज के दौरान संजीत की मौत हो गयी.

तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में शामिल दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर एक अन्य को भी हिरासत में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details