गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-29 से बाउंसरों की गुंडागर्दी का एक ताजा मामला सामने आया (bouncers hooliganism in gurugram) है. जहां एक नाइट क्लब के बाहर चार बाउंसरों ने सेना के एक जवान समेत तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर (Army Man Among 3 Thrashed by Bouncers) दी. घटना रविवार रात की है. पीड़ितों की पहचान भारतीय सेना के जवान सुनील कुमार और उनके भाइयों खजान सिंह और अनिल कुमार के रूप में हुई है.
शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब ग्यारह बजकर बीस मिनट पर वह अपने दो भाइयों खजान सिंह और अनिल कुमार के साथ फ्रिक्शन क्लब गुरुग्राम गया (Friction Club Gurugram) था. हमें वहां पहुंचे बीस मिनट हुए ही हुए थे कि अचानक क्लब संचालक ने म्यूजिक बंद कर दिया. इस पर अनिल ने एक बाउंसर से संगीत बजाने का अनुरोध किया. आरोप है कि तभी क्लब में तैनात बाउंसर उनके साथ बहस करते हुए अभद्रता करनी शुरू कर (bouncers beaten army man in gurugram) दी.
सुनील ने बताया कि दोनों बाउंसरों ने अभ्रदता करने के बाद हम तीनों को क्लब से बाहर ले आए और मारपीट करना शुरू कर दिया. तभी दो बाउंसर और आए और तीनों ने डंडों से हम तीनों भाइयों को बेरहमी से पीटना शुरू कर (Army Man Among 3 Thrashed by Bouncers) दिया. इसके बाद वे हमे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
बाउंसरों द्वारा किए गए हमले में तीनों भाई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. तीनों भाइयों को पास के ही एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके बाद पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.