हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल का दावा, 'जल्दी ही जाम फ्री होगा पूरा गुरुग्राम शहर' - gurugram latest news

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में गुरुग्राम से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने भी ईटीवी भारत के खास बातचीत में अपने कामकाज का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में गुरुग्राम से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल से खास बातचीत.

By

Published : Sep 15, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 2:40 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में तमाम राजनीतिक दल और नेता चुनाव प्रचार में पूरी तरह से लगे हुए हैं. गुरुग्राम से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की.

'75 नहीं 80 प्लस सीट जीतेंगे'

गुरुग्राम से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है और प्रदेश में बीजेपी 75 नहीं बल्कि 80 प्लस सीटें जीतेगी. तैयारियों को लेकर उमेश अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान सभी 10 सीटें जीतीं, जिसमें से 89 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त ली.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में गुरुग्राम से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल से खास बातचीत.

'मनोहर सरकार ने व्यापारियों के लिए बड़ा काम किया'
बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने मनोहर सरकार की व्यापारी कल्याण बोर्ड गठन करने के काम को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि चार लाख मध्यम वर्ग के व्यापारियों को 5 लाख तक का निशुल्क बीमा की सौगात मनोहर सरकार ने दी है. उमेश अग्रवाल की मानें तो गुरुग्राम के व्यापारियों को इससे काफी फायदा होगा और व्यापारी वर्ग बीजेपी की इस नीति से काफी खुश है.

ये भी पढ़ें:- AAP सांसद सुशील गुप्ता का बयान, हरियाणा में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी AAP

पूरी तरह से किसी को संतुष्ट नही किया जा सकता- उमेश अग्रवाल
ईटीवी भारत की टीम ने स्पेशल कार्यक्रम सुनिए नेताजी के तहत गुरुग्राम विधानसभा में उमेश अग्रवाल के कामकाज का ब्यौरा लिया था. जिसमें कई लोगों को उमेश अग्रवाल के काम से काफी निराशा थी. जिस पर उमेश अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि पूरी तरह से सभी लोगों को संतुष्ट नहीं किया जा सकता, मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है. अगर कोई मेरे कामकाज से खुश नहीं है तो जैसे ही मेरी नॉलेज में वो काम आएगा, मैं उनकी समस्या का समाधान जरूर करूंगा.

ये भी पढ़ें:- पिछले 5 साल में हल नहीं हुई पंचकूला की ये दो समस्याएं, क्या फिर मिलेगा विधायक जी को मौका?

'जाम की स्थिति से मिलेगी लोगों को निजात'
गुरुग्राम में जहां ऊंची-ऊंची इमारतें, बड़ी-बड़ी बिल्डिंग शहर की पहचान बना रही हैं तो वहीं साइबर सिटी के लोगों को रोजाना जाम की स्थिति का शिकार होना पड़ता है. जिस पर उमेश अग्रवाल ने कहा कि जाम की स्थिति के लिए कई कार्य किए जा चुके हैं और द्वारका एक्सप्रेस-वे का काम पूरा होते ही गुरुग्राम में जाम की स्थिति नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें:- राजकुमार सैनी ने मनोहर सरकार को बताया डरपोक, बोले- जाति विशेष से डर गई सरकार

Last Updated : Sep 15, 2019, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details