हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: राजस्थान से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का मेदांता में कोरोना से निधन - किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और राजसमंद से मौजूदा विधायक किरण माहेश्वरी कोरोना से जंग में हार गईं. रविवार देर रात गुडगांव के मेदांता अस्पताल में माहेश्वरी ने अंतिम सांस ली.

kiran maheshwari died due to corona
किरण माहेश्वरी का मेदांता में कोरोना से निधन

By

Published : Nov 30, 2020, 9:31 AM IST

गुरुग्राम:राजस्थान से भाजपा विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन हो गया है. किरण माहेश्वरी ने गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में रात 12:15 बजे अंतिम सांस ली. 9 नवम्बर को उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मेदांता में भर्ती करवाया गया था.

किरण माहेश्वरी राजस्थान के राजसमंद विधानसभा से भाजपा विधायक थीं, 59 साल की किरण माहेश्वरी की कोरोना से मौत हो गई. भाजपा की वरिष्ठ नेता किरण माहेश्वरी ने राजसमंद विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. मेदांता हॉस्पिटल में डॉ. सुशीला कटारिया की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.

किरण माहेश्वरी का राजनीतिक जीवन
29 अक्टूबर 1961 में जन्मी किरण माहेश्वरी बीजेपी विधायक, सांसद और राजस्थान सरकार में मंत्री भी रहीं. माहेश्वरी का लंबा राजनीतिक कैरियर रहा है. किरण माहेश्वरी महिला मोर्चा बीजेपी की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

इसके अलावा बीजेपी के केंद्रीय और प्रदेश के संगठनात्मक पदों पर भी माहेश्वरी को कई जिम्मेदारियां मिली थीं. पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के रूप में रहीं, उनके पास कुछ समय के लिए जलदाय विभाग रहा तो वहीं उच्च शिक्षा विभाग की कमान भी किरण माहेश्वरी ने संभाली थी.

किरण माहेश्वरी के निधन के बाद अब 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की संख्या घटकर 197 रह गई है. इसके पहले विधायक कैलाश त्रिवेदी और मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का भी निधन हो चुका है.

ये भी पढ़ें-ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल की पत्नी का कोरोना से निधन, हरियाणा से था खास रिश्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details