हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जनता का विश्वास खो चुकी है सरकार, बुलाया जाय विधानसभा का विशेष सत्र- भूपेन्द्र हुड्डा - bhupinder singh hooda news

किसान आंदोलन को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा. राज्यपाल से उन्होंने आपातकाल सेशन बुलाने की मांग की.

Farmer protest bhupender singh hooda
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा किसान प्रदर्शन प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Dec 4, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 3:34 PM IST

गुरुग्राम: पिपली में हुए किसानों पर लाठीचार्ज और अब किसानों आंदोलन पर चौतरफा घिरी मनोहर सरकार पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम हुड्डा ने जोरदार सियासी हमला बोल. भूपेन्द्र हुड्डा ने विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कह दी. कांग्रेसी दिग्गज नेता और पूर्व सीएम हुड्डा ने बयान दिया कि मनोहर सरकार जनता और किसानों का विश्वास खो चुकी है.

हुड्डा ने कहा कि ऐसी नाकारा सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं. इसी को लेकर कांग्रेस राजपाल महोदय से मांग करेंगे कि जल्द आपातकाल सेशन बुलाया जाए. जिसमे कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि कौन किसानों के साथ खड़ा है और कौन खिलाफ.

किसान आंदोलन को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने जानें क्या कहा

तो क्या सच मे मनोहर सरकार खो चुकी है जनता और किसानों का विश्वास सवाल पर पूर्व सीएम हुड्डा की माने तो मौजूदा स्थिति में कई निर्दलीय विधायको के साथ साथ भाजपा की सहयोगी पार्टी जेजेपी के कई विधायक भाजपा सरकार के खिलाफ जारी कर चुके है बयान. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की मानें तो कई विधायक उनके संपर्क में हैं जिसमे निर्दलीय विधायको के साथ साथ जेजेपी और भाजपा के विधायक भी शामिल है. हालांकि वो कौन से विधायक हैं यह तो पूर्व सीएम ने साफ नहीं किया लेकिन यह जारी कर बड़े राजनैतिक उठापटक को हवा जरूर दे दी है.

ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

दरअसल किसान आंदोलन को लेकर चाहे सीएम खट्टर के खालिस्तानी वाले बयान हों या फिर कृषि मंत्री जेपी दलाल का किसानों को विदेशी फंडिंग बयान. पहले ही मनोहर सरकार आलोचना झेल रही है. ऐसे में पूर्व सीएम हुडा का यह सियासी हमला मनोहर सरकार को कितना मुश्किलों में डालता है यह आने वाले कुछ दिनों में जरूर साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- शनिवार को सरकार के साथ किसान किन मुद्दे पर करेंगे बात, ईटीवी भारत ने की किसान नेता से बात

Last Updated : Mar 2, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details