गुरुग्राम: सेक्टर 37 औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी में रविवार तड़के सुबह 3 बजे 6 नकाबपोश बदमाश डकैती के इरादे से पहुचे, लेकिन कंपनी के गेट पर गार्ड रूम में गार्ड जाग रहा था और बदमाशों को देखकर गार्ड ने शोर मचाया.जिसके बाद बदमाशों ने गार्ड रूम में जाकर गार्ड की लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. लेकिन गार्ड की मुस्तैदी के चलते बदमाश अपने मंसूबे पूरे नहीं कर पाए और खाली हाथ उनको वापस लौटना पड़ा. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, रविवार सुबह 3 बजे 6 नकाबपोश बदमाश सेक्टर 37 के 961 प्लॉट में अनन्या कंपनी में डकैती करने के इरादे से पहुंचे. लेकिन बदमाश अपने मंसूबों को पूरा कर पाते उससे पहले ही वहां मौजूद गार्ड की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. जिससे बेखौफ बदमाशों ने गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं सीसीटीवी फुटेज में बदमाश गार्ड को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में घायल गार्ड को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां उसको सिर पर 6 टांके आए हैं. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने 6 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.