गुरुग्राम:आस्क ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड ने सीएसआर स्कीम के तहत गुरुग्राम पुलिस को चार मारुति सुजुकी अर्टिगा गाड़ियां दी हैं. गाड़ियों को गुरुग्राम पुलिस के बेड़े में शामिल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में और सक्षम होगी.
गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर केके राव ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर पुलिस के बेड़े में शामिल किया. इन गाड़ियों को पीसीआर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा ताकि आमजन की मदद ज्यादा से ज्यादा हो सके. साथ ही ये गाड़ियां जीपीएस सिस्टम और वॉकी टॉकी सिस्टम से लैस है.
आस्क ऑटोमोटिव ने गुरुग्राम पुलिस को भेंट की चार गाड़ियां ये भी पढ़ें-हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले- ट्रैक्टर परेड में हिंसा के पीछे चीन का हाथ
बता दें कि, दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसात्मक घटना को देखते हुए दिल्ली के आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में इन चार और गाड़ियों के पुलिस बेड़े में शामिल होने से मदद मिलेगी.
वहीं गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर की मानें तो गुरुग्राम के आसपास के इलाकों में ट्रैक्टर रैली तो निकली, लेकिन वो पूरी तरह से शांतिपूर्वक रही. किसानों ने अपने निर्धारित रूट पर ही ट्रैक्टर मार्च निकाला. हालांकि गुरुग्राम पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.
ये भी पढ़ें-ट्रैक्टर परेड हिंसा : क्राइम ब्रांच करेगी जांच, सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक