गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर वर्दी दागदार हुई है. दरअसल, गुरुग्राम में स्टेट विजिलेंस की टीम ने फरुखनगर थाने में तैनात एएसआई को रंगे हाथों 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. यही नहीं थाने के बाहर मौजूद चाय वाले को भी विजिलेंस की टीन ने हिरासत में लिया है. आरोप है कि एएसआई के साथ चायवाले की भी मिलीभगत है.
गुरुग्राम में रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा - ASI Arrested in gurugram
गुरुग्राम में 'सेवा सुरक्षा सहयोग' का नारा देने वाली पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. दरअसल विजिलेंस की टीम ने फारुखनगर थाने में तैनात एएसआई को रंगे हाथों 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (ASI Arrested in gurugram) किया है.
![गुरुग्राम में रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा ASI accused to take bribe in Gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15743266-thumbnail-3x2-vigilence.jpg)
बताया जा रहा है कि फारुखनगर थाना (Farukhnagar Police Station Gurugram) क्षेत्र में एक प्लॉट पर कब्जे की रिपोर्ट बनाने के मामले में एएसआई ने 35 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को दी थी. विजिलेंस ने मौके पर पहुंचकर एएसआई को रंगे हाथों पकड़ा और उसके सहयोगी चायवाले को भी गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नही है जब 'सेवा सुरक्षा सहयोग' का नारा देने वाली गुरुग्राम पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगा हो. इससे पहले भी विजिलेंस की टीम ने ऐसी कार्रवाई की है. लेकिन सवाल यह उठता है कि लोगों की सुरक्षा करने वाले ही अगर भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाएं तो आम जनता किस पर भरोसा करेगी.