हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोहना में आशा वर्करों ने दी सरकार को अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी - सोहना आशा वर्कर्स सरकार चेतावनी

सोहना में आशा वर्कर्स ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को ज्लद ही नहीं माना तो वो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगी.

ASHA workers in Sohna warned the government for an indefinite strike
सोहना में आशा वर्करों ने दी सरकार को अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी

By

Published : Aug 11, 2020, 4:11 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में आशा वर्कर्स का अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं अब आशा वर्कर्स के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ और ट्रेड यूनियन सीआईटीयू सामने आए हैं. सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान कोड़ा राम का कहना है कि आशा वर्करों का विरोध प्रद्रशन 7 अगस्त से जारी है. लेकिन अभी तक ना तो कोई अधिकारी उनकी खबर सुध लेने के लिए आया है और ना ही कोई नेता. प्रधान का कहना है कि कोरोना काल में आशा वर्कर स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रहीं हैं. लेकिन उन्हें ना तो वर्दी दी जा रही है और ना ही वेतन में बढ़ोतरी की गई है.

सोहना में आशा वर्करों ने दी सरकार को अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी

वहीं आशा वर्कर्स का कहना है कि वो डीसी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन कर चुकी हैं. लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है. आशा वर्कर्स ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आशा वर्करों की मांगों को नहीं माना गया तो 13 अगस्त के बाद आशा वर्कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगी. वहीं सर्व कर्मचारी संघ का कहना है कि कर्मचारी विरोधी सरकार आशाओं की जायज मागों को नहीं मानकर आशा वर्करों के साथ दमनकारी नीति अपना रही है.

ये भी पढ़ें:जन्माष्टमी पर कोरोना इफेक्ट: कृष्ण जन्मोत्सव पर कुरुक्षेत्र के मंदिरों में पसरा सन्नाटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details