गुरुग्राम:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी से कार लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान झज्जर निवासी विश्वजीत के रूप में हुई है. पुलिस ने लूटी हुई कार भी बरामद कर ली है.
क्या है मामला?
बता दें कि, बीते 8 जून को श्री भगवान जोकि दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं और फिलहाल वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली आवास पर सुरक्षा में तैनात हैं, के साथ कार लूट की वारदात हुई थी. श्री भगवान अपनी गाड़ी से ड्यूटी जॉइन करने दिल्ली जा रहे थे. पहले से घात लगाए विश्वजीत उसके साथी दिलजले और अन्य दो ने उसे गन प्वाइंट पर लेकर गाड़ी समेत अपहरण कर लिया.
अमित शाह के निवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी से कार लूट मामले में एक गिरफ्तार, क्लिक कर देखें वीडियो. एसीपी क्राइम गुरुग्राम पुलिस प्रीतपाल के मुताबिक विश्वजीत, दिलजले और इसके अन्य साथियों को कई हत्या की वारदातों को अंजाम देना था. इसलिए इन्होंने कार लूटने के बाद 9 जून को सुबह झज्जर के गुढा गांव की रहने वाली मंजू की हत्या की. उसके बाद उसी दिन फरुखनगर इलाके में शराब तस्करी विवाद में एक युवक अनिल की हत्या को अंजाम दे फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- 1962 के युद्ध के सैनिक रामचंद्र का चीन को संदेश, बोले- रेजांगला पोस्ट को याद कर ले चीनी सेना