हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में कोरोना केस बढ़ने पर स्कूलों को जारी की गई नई एडवायजरी - gurugram corona update

हरियाणा के गुरुग्राम में ऐसा लगता है कि कोरोना की चौथी लहर (corona fourth wave in gurugram) ने दस्तक दे दी है. पूरे प्रदेश के सबसे ज्यादा केस केवल गुरुग्राम से मिल रहे हैं. सोमवार को भी प्रदेश में कुल 148 नये केस मिले जिसमें से 136 केवल गुरुग्राम से हैं. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

Advisory issued to schools in gurugram
Advisory issued to schools in gurugram

By

Published : Apr 19, 2022, 7:56 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम एक बार फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट बनने लगा है. हरियाणा कई जिलों में कोरोना केस ना के बराबर हैं लेकिन गुरुग्राम में एक बार फिर पॉजिटिवी रेट बढ़ गया है. लगातार बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अब सतर्क हो गया है. जिसको लेकर स्कूलों के लिए अब एडवाइजरी (Advisory issued to schools in gurugram) जारी कर दी है. एक ओर गुरुग्राम समेत 4 जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील लर रहा है.

गुरुग्राम में लागातर बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है. यदि कोई भी स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे स्कूल में प्रवेश न करने देने का निर्देश है. इसके अलावा स्कूल में सोशल डिस्टनसिंग से लेकर तमाम तरह के एहतियात बरतने को भी कहा गया है. इसके अलावा बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से न केवल टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है बल्कि लोगों को भी जागरूक करने की पूर्ण कोशिश की जा रही.

गुरुग्राम में कोरोना केस बढ़ने पर स्कूलों को जारी की गई एडवायजरी

स्वास्थ्य विभाग लोगों से यही अपील कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं. पूरे हरियाणा में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले गुरूग्राम में हैं. फिलहाल गुरुग्राम में 781 एक्टिव मामले हैं और पॉजिटिविटी रेट भी करीब 6 फीसदी हो गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों को ये निर्देश दे रहा है कि खतरा अभी टला नहीं है. लोग सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाएं और सुरक्षा के सभी एहतियात बरतें.

ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: कोरोना हॉटस्पॉट बना गुरुग्राम, सूबे से मिले 191 नए मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details