गुरुग्राम: पुलिस ने 12 दिन पहले एक लड़की पर गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लड़की से एकतरफा प्यार करता था. बीते 25 जून को आरोपी सिरफिरे आशिक ने यह सोचकर गोली चला दी थी कि अगर यह "मेरी नहीं हो सकती तो किसी और के नहीं होने दूंगा''. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. लड़की पर हमले की इस वारदात गुरुग्राम के मानेसर सेक्टर 7 (Sector 7 Manesar Gurugram) में अंजाम दिया गया था.
पुलिस की माने तो आरोपी ने बीते 25 जून को जब लड़की अपने पीजी से कंपनी में ड्यूटी पर जा रही थी तभी यूपी के मोदीनगर के ब्रह्मपुरी इलाके का रहने वाला अभय शर्मा बाइक लेकर पहुंचा और उसने लड़की से बात करनी चाही. लड़की ने बात करने से मना किया तो अभय ने देसी कट्टा निकालकर उस पर गोली चला दी. गनीमत यह रही कि गोली लड़की के गले में लगी और आनन-फानन में लड़की को स्थानीय लोगों ने गुरुग्राम के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया जिससे लड़की की जान बचाई जा सकी.