हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

10 करोड़ की रंगदारी मामले में आरोपी गिरफ्तार, बुलडोजर गैंग के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर से की थी डिमांड - गुरुग्राम में रंगदारी मामला

गुरुग्राम में बुलडोजर गैंग के नाम पर एक व्यक्ति ने अपने ही बिजनेस साथी से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में आरोपी को पकड़ (accused arrested in extortion case in gurugram) लिया.

extortion case in Gurugram
गुरुग्राम में रंगदारी मामला

By

Published : Apr 29, 2022, 6:09 PM IST

गुरुग्राम:'मैं यूपी के बुलडोजर गैंग से बोल रहा हूं...सुना बहुत पैसा कमाया रहया है तू..अब अगर धंधा करना है तो 10 करोड़ की रंगदारी देनी होगी..वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो' जैसे ही ये फोन प्रॉपर्टी ब्रोकर के पास आया तो मानो उसके कदमों के नीचे से जमीन खिसक गई. जिसके बाद प्रॉपर्टी ब्रोकर ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को (extortion case in Gurugram) दी.

वहीं पुलिस ने भी तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी मनोज का उस वक्त धर दबोचा जब मनोज प्रॉपर्टी ब्रोकर पर रंगदारी देने का दबाव बनाने में लगा (Manoj arrested in extortion case) था. मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने 10 करोड़ की रंगदारी मामले में यूपी के रहने वाले मनोज को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि मनोज गुरुग्राम के पॉश इलाकों में प्रॉपर्टी ब्रोकर के बिजनेस से जुड़ा था, लेकिन बिजनेस में हुए नुकसान और गलत आदतों के कारण मनोज पर कर्ज बढ़ता चला (ACP Crime Gurugram on extortion case) गया. जिसके बाद आरोपी ने अपने ही बिजनेस साथी से 10 करोड़ मांगने को साजिश रची. फिलहाल पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हत्या कर आरोपी पति ने पुलिस को किया फोन, बोला- मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है, आ जाओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details