गुरुग्राम:'मैं यूपी के बुलडोजर गैंग से बोल रहा हूं...सुना बहुत पैसा कमाया रहया है तू..अब अगर धंधा करना है तो 10 करोड़ की रंगदारी देनी होगी..वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो' जैसे ही ये फोन प्रॉपर्टी ब्रोकर के पास आया तो मानो उसके कदमों के नीचे से जमीन खिसक गई. जिसके बाद प्रॉपर्टी ब्रोकर ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को (extortion case in Gurugram) दी.
वहीं पुलिस ने भी तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी मनोज का उस वक्त धर दबोचा जब मनोज प्रॉपर्टी ब्रोकर पर रंगदारी देने का दबाव बनाने में लगा (Manoj arrested in extortion case) था. मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने 10 करोड़ की रंगदारी मामले में यूपी के रहने वाले मनोज को गिरफ्तार किया है.