गुरुग्राम:इनेलो के महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को खट्टर सरकार पर जमकर निशाना ( Abhay Chautala Statement on Haryana Government) साधा. अभय चौटाला ने गुरग्राम और नूंह में विश्व का सबसे बड़ा जंगल सफारी बनाए जाने को लेकर कहा की सीएम साहब न जाने ऐसी कितनी लोकलुभावनी घोषणाएं कर चुके है लेकिन आज उन घोषणाओं का क्या हर्ष है. यह आप आरटीआई के जरिए पता लगा सकते है. अभय चौटाला ने यह बात मंगलवार को गुरुग्राम में मीडिया से बातचीत के दौरान कही है.
मीडिया से बातचीत के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि सरकार को हरियाणा में जंगल सफारी ( Jungle Safari In Haryana) के साथ साथ कैसिनों खोलने की परमिशन भी जारी करनी चाहिए. अभय चौटाला की माने तो जब गोवा में पानी पर कैसिनो चला राजस्व कमाया जा सकता है तो हरियाणा में क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि मुख्यमंत्री जिस प्रयास में लगे हैं उस प्रयास में कामयाब हो, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि गुरुग्राम में विश्व के सबसे बड़े जंगल सफारी (World Largest Jungle Safari In Gurugram) का सपना जो सीएम देख रहे है उसे वो पूरा कर सकते हैं. सीएम ने आज तक ना जाने कितनी बाते कहीं है लेकिन मुझे नहीं पता उनकी कितनी बातें अब तक सिरे चढ़ पाई हैं.