गुरुग्राम: इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने राज्यसभा में कांग्रेस की हार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. अभय चौटाला ने राज्यसभा में कांग्रेस की हार का सूत्रधार भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बताया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक तीर से कई शिकार किए हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाते हुए अभय चौटाला ने कहा कि पिछले राज्यसभा चुनाव में स्याही कांड हुआ था लेकिन इस बार तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना मुखौटा ही बदल दिया. अभय ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अच्छी तरह से पता है कि वोट किसका और कैसे रद्द हुआ.
अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder singh hooda) हरियाणा में किसी भी कांग्रेस के बड़े नेता को एंट्री नहीं देना चाहते. यही कारण है कि एक के बाद एक कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाकर वह कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं. अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुलदीप बिश्नोई को तो कांग्रेस से बाहर करा चुके हैं. इसके अलावा अब उनके निशाने पर किरण चौधरी, कैप्टन अजय यादव और रणदीप सुरजेवाला है. अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ये भी आरोप लगाया कि वो कांग्रेस के भीतर ही घात लगाए बैठे हैं. वो कांग्रेस को भी किनारे लगायेंगे. चुनाव से पहले वो अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेगा.