गुरुग्राम:यहां के फर्रुखनगर में सिवरेज प्लांट के समींप एक व्यक्ति की खून से लतपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके की जांच की तो मामला आपसी रंजीश का सामने आया जिसकी वजह से तीन से चार हथियारबंद युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़े- लॉकडाउन को हुआ एक साल, आम आदमी की जिंदगी में आए ये बड़े बदलाव
दरअसल हत्यारे एक सकारपियो गाड़ी में आए और एक व्यक्ति को बंधक बना कर फरार हो गए. पुलिस को दिए बयान में मोहन ने बताया कि उसने फरुखनगर झज्जर बाईपास पर उसने होटल कर रखा है और रात करीब 8 पर उसके होटल पर रवि नाम युवक वरना गाड़ी में अपने चार पांच साथियों के साथ आया जिसको वह पहले से जानता था.