गुरुग्राम:सोहना के मुरली गांव के समीप एक निजी फार्म हाउस में एक 20 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच की. परिजनों का कहना है कि हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया.
बताया जा रहा है कि भोंडसी थाना एरिया के गढ़ी मुरली गांव से गुरुग्राम और सोहना की ओर आने वाली सड़क से गुजरने वाले लोगों ने सड़क किनारे पेड़ पर एक युवक का शव लटकते हुए देखा जिसके बाद घटना की सूचना भोंडसी थानां पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया.